engineer without degree
सेकंड हैंड बाइक लेने के कुछ ही महीनों बाद लोग...
.
.
बिना किसी डिग्री के मकैनिकल इंजिनियर बन जाते हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
महेश और दुकानदार
महेश: भाई ठंड बहुत है, यह रजाई गरमाएगी न?
दुकानदार: ले जाओ भाईसाहब, आप एक रजाई ओढ़ लोगे तो पसीना आ जाएगा।
महेश: अगर दो ओढ़ लूंगा तो?
दुकानदार: तो लू लग जाएगी लू।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
टीचर: ए बी सी डी सुनाओ।
पप्पू: ए बी सी डी इ एच आइ...
टीचर: जी एफ कहां है?
पप्पू: वह तो अपनी किस्मत में ही नहीं है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक इंजीनियरिंग कॉलेज
के सभी शिक्षकों को एक टूर पर ले जाने के लिए एक
हवाई जहाज में बैठाया गया..!!
जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी से घोषणा की-
‘आप सभी गणमान्य शिक्षकों
को यह जान कर खुशी होगी
कि जिस प्लेन में आप बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बनाया है…!!’’
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते ही सभी शिक्षक इस डर से नीचे
उतर गए कि कहीं उड़ान भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त ना हो जाए…!!
लेकिन प्रिंसिपल साहब बैठे रहे…!!
यह देख पायलट उनके पास गया और उनसे पूछा-
सर,
सभी टीचर अपने विद्यार्थियों का नाम सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन आप क्यों नहीं उतरे..??
क्या आपको डर नहीं लग रहा है..??
.
प्रिंसिपल ने दिल को छू जाने वाला जवाब दिया-
मुझे अपने कॉलेज के शिक्षको से भी ज्यादा अपने विद्यार्थियों पर भरोसा है।
देख लेना …
यह प्लेन स्टार्ट ही नहीं होगा…
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
January Ki Sardi par funny joke
प्रिय दिसंबर,
तुम कृपा वापिस आ जाओ, तुम तो सिर्फ नहाने नहीं देते थे। जनवरी
.
.
तो हाथ भी धोने नहीं दे रहा।…
आजकल तो धूप भी मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की जैसी हो गई है …..
दिखती कम है .
और जब दिखती है तो सारा मोहल्ला बाहर निकल आता है
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत मे किसी भी प्रकार की बिमारी का
एक रामबाण इलाज होता है
.
.
“सो जा तु
थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा”!
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Kya aapke pati overtime karte hain?
जो लोग हमेंशा ऑफिस में ओवर टाइम करते है,
क्या वो सबसे महेनती है???
नहीं,
या तो वो बीवी से तंग है
या वो ऑफिस में किसी के संग है।।।।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Funny School PJ – Lesson for Life
पेन खो जाए तो नया ले सकते हैँ
लेकिन उसका ढक्कन खो जाए तो नया नही ले सकते है..
इसलिए जीवन मेँ एक बात हमेशा याद रखना!
पेन हमेशा टिचुक-टिचुक वाला ही लेना!!
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी –
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Aaj kal ki Saaliya – Funny Sasural Joke
औरतें बहुत चालाक होती
जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा ….
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त
आधी सैलरी मांग रही है …..
ऐसा कोई करता है क्या ??
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Chandni rat mein Pati aur Patni
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी
पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…?
पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…
पत्नी – जैसे कि बताओ ना…?
पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया…
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू…
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता…
तुम्हारी सहेली पिंकी…
पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Gujarat Elections – Funny Congress Joke
8.00 AM
गुजरात में कोंग्रेस आगे चल रही है
9 AM
गुजरात में कोंग्रेस और आगे चल रही है
10 AM
कांग्रेस और आगे बढ़ रही है
11 AM
बढ़ती बढ़ती कांग्रेस गुजरात से बाहर चली गयी है…
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Wife se Bahas – WhatsApp Joke in Hindi
मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया –
कि wife से बहस से नहीं जीतो,
बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया ••••••
Wife बोली-
बहुत ज्यादा हंसी आ रही है तुमको आजकल??
लगता है तुम्हारा भूत उतारना पड़ेगा ।।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Daaru ki Aadhaar and Account se Linking – Modi Joke in Hindi
एक औरत ने भी हद कर दी…
उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा
जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए
जिससे ये फायदे होंगे !
1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।
2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।
3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।
4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।
( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )
नई सोच को सलाम!!
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Love Marriage vs Arrange Marriage Joke in Hindi
वाइफ : आपको अरेंज मैरिज और लव
मैरिज का मतलब पता हैं?
हस्बैंड: हाँ पता हैं !!!
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज
मैरिज हैं |
और
लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले
काट ले, लव मैरिज हैं |
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Funny Family Joke in Hindi
मम्मी – बेटा जरा पापा को बुलाना
बेटा पापा से
-चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
पापा – जय माता दी…!
0 comments:
Post a Comment